नेत्रदान और देहदान संकल्प सेवा – एक संकल्प, अनेक जीवनों की रोशनी
विकास पचौरी फाउंडेशन द्वारा संचालित यह सेवा कार्य समाज में नई उम्मीद और जीवन का प्रकाश फैलाने का प्रयास है। विकास पचौरी जी के मार्गदर्शन में अब तक 1850 से अधिक महिला-पुरुषों ने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा है, जिनमें से 128 दिवंगत दाताओं के नेत्र देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में सफलतापूर्वक दान किए जा चुके हैं, जिससे अनेक नेत्रहीन व्यक्तियों को दृष्टि प्राप्त हुई है।
इसी प्रकार, देहदान के क्षेत्र में भी यह अभियान प्रभावशाली रूप से आगे बढ़ रहा है। अब तक 950 से अधिक लोगों ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया है, जिनमें से 24 दिवंगत देहदाताओं के पार्थिव शरीर मेडिकल विद्यार्थियों की शिक्षा और अनुसंधान हेतु प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों को दान किए जा चुके हैं।
यह संकल्प प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। इच्छुक व्यक्ति को बस दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होती है। आप विदिशा के शेरपुरा स्थित सेवाघर आकर इस मानवसेवा से जुड़ सकते हैं।
🙌 यह सिर्फ एक दान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन, ज्ञान और दृष्टि देने का संकल्प है।
📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 8435250250 – अंतिम सेवक विकास पचौरी जी