शव एम्बुलेंस सेवा पूर्णतः निःशुल्क है.
यह लावारिस, निर्धन , असमर्थ परिवारों के पार्थिव शरीरों को विदिशा से दूर गांव या शहर तक विदा करने अंतिम यात्रा हेतु सेवारत है.
एम्बुलेंस की आवश्यकता होने पर
A मृतक का नाम
B विदिशा का वह स्थान जहां से अंतिम यात्रा शुरू होना है
C वह शहर , गांव जहां तक शव एम्बुलेंस जाना है
C यात्रा शुरू होने का समय की सूचना 8435250250 पर Whatsapp करके या शेरपुरा विदिशा स्थित अंतिम सेवक विकास पचौरी जी के निवास पर आकर देनी होती है.
सूचना मिलते ही शव एम्बुलेंस को सेवा के लिये निःशुल्क उपलब्ध कराने का प्रयास तुरंत शुरू हो जाता है.