देहदान संकल्प सेवा

देहदान संकल्प सेवा

पीड़ित मरीजों के हित में किये जा रहे इस सेवा कार्य से जुड़कर अभी तक 950 से अधिक महिला – पुरुष स्वेच्छा से मरणोपरांत देहदान का संकल्प पत्र भर चुके है ,और इन्ही में से मृत हुए 24 देहदानीयों का पार्थिव शरीर अलग -अलग मेडिकल कॉलेज में दान भी किया जा चुका है .
यदि आप स्वेच्छा से मरणोपरांत देहदान का संकल्प लेना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क है, सिर्फ दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना आबश्यक है ।आप विदिशा में शेरपुरा स्थित सेवाघर आकर यह नेक कार्य कर सकते है.अधिक जानकारी के लिये 8435250250 नम्बर पर अंतिम सेवक विकास पचौरी जी से संपर्क कर सकते है .