इलाज उपकरण सेवा
मरीजों को उपयोग में आने बाले पलंग , वाकर ,बैशाखी , नेबुलाइज़ मशीन ,कान की मशीन , चश्मा ,ऑक्सीज़न सिलेंडर,भाप की मशीन एवं अन्य मरीज इलाज उपकरण शेरपुरा विदिशा स्थित सेवाघर में नि:शुल्क उपलब्ध है, जिन्हे उपयोग के बाद मरीज को हमें सुरक्षित बापस करना होता है ।
आप ऐसे मरीज इलाज उपकरणों का दान यदि स्वेच्छा से करना चाहें तो शेरपुरा विदिशा स्थित सेवाघर में आप किसी भी दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 तक आकर दान कर सकते है ।