लावारिस,असमर्थ, निर्धन एवं संपन्न परिवारों के यहाँ मृत हुए शरीरों की अंतिम यात्रा हेतु शव वाहन सेवा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध है.
शव वाहन की आवश्यकता होने पर
A मृतक का नाम
B अंतिम यात्रा शुरू होने का स्थान
C अंतिम विदाई का समय
D जिम्मेदार व्यक्ति का मोबाइल नंबर की सूचना
किसी भी समय शेरपुरा,विदिशा में देहदानी विकास पचौरी जी के निवास पर स्थित सेवाघर आकर देनी होती है.
अंतिम सेवा के लिए हम समय पर हाजिर हो सकें ये हमारा प्रयास हर समय रहता है.