वस्त्र  सेवा

सभी उम्र के जरूरतमंद महिला , पुरुष , बच्चों को पुराने लेकिन साफ- सुथरे उपयोगी वस्त्र प्रत्येक रविवार को शेरपुरा विदिशा स्थित सेवाघर में सुबह 9 बजे से शाम 6 तक सम्मान सहित नि:शुल्क बाँटे जाते हैं ।

यदि आप स्वेच्छा से ऐसे वस्त्र का दान हमको करना चाहें तो शेरपुरा विदिशा स्थित सेवाघर में आप रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 6 तक आकर दान कर सकते हैं.